श्री रामचंद्र जी डोंगरे महाराज की प्रतिमा का अनावरण महर्षि उत्तम स्वामी जी करेंगे साथ ही साथ ही त्रिवेणी तट पर सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन होगा

रतलाम । श्री बद्रीनारायण सेवा ट्रस्ट द्वारा श्री रामचंद्र जी डोंगरे महाराज  की प्रतिमा के अनावरण एवं सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन त्रिवेणी के पावन तट पर किया जा रहा है । इसके लिए श्री बद्रीनारायण ट्रस्ट प्रतिनिधि मंडल बांसवाड़ा में पूज्य गुरूदेव से आग्रह करने पहुंचा कि रतलाम शहर में प्रात: स्मणीय परम पूज्य गुरुदेव रामचंद्र जी डोंगरे महाराज के मुखारविंद से वर्ष 1984 में त्रिवेणी के पावन तट पर 18 दिवसीय श्रीमद् भागवत ज्ञान यज्ञ का आयोजन हुआ था । पश्चात डोंगरे महाराज की प्रेरणा से श्री बद्रीनारायण सेवा ट्रस्ट की स्थापना की गई । ट्रस्ट द्वारा प्रतिदिन अन्न क्षैत्र संचालित किया जाता है। ट्रस्ट द्वारा श्री डोंगरे जी महाराज की प्रतिमा का अनावरण करने व त्रिवेणी के पावन तट पर भागवत कथा का रसपान कराने का आग्रह परम पूज्य महामण्डलेश्वर श्री उत्तम स्वामी जी महाराज से किया । जिसे आपने सहस स्वीकृति प्रदान कर दिनांक 24 अप्रैल से 30 अप्रैल 2025 तक कथा करने की स्वीकृति प्रदान की ।
प्रतिनिधि मंडल में न्यास अध्यक्ष डॉ. राजेन्द्र शर्मा, उपाध्यक्ष मनोहर पोरवाल, सचिव नवनीत सोनी, कोषाध्यक्ष सत्यनारायण पालीवाल, जयेश झालानी, घनश्याम शर्मा, झमक भरगट, चेतन शर्मा, छोटू जाट, पुरूषोत्तम पटेल आदि उपस्थित थे ।