महू । डॉ. रोहित संग डॉक्टर श्र्वेता माहेश्वरी को कल 10 मार्च 2025 को भारतीय थल सेना के अध्यक्ष जनरल उपेन्द्र द्विवेदी के द्वारा महू के आर्मीवार कॉलेज में मिला ऐतिहासिक सत्कार । थल सेनाध्यक्ष कल महू आए हुए थे । महू शहर के इतिहास में शायद यह पहला सम्मान किसी डॉक्टर को मिला है । इसी तरह से पूरे भारत में आर्मी चीफ़ द्वारा सम्मान पाने वाले डॉक्टर रोहित महेश्वरी पहले फिजियोथेरेपिस्ट हैं। डॉ.रोहित माहेश्वरी ने इस दौरान थल सेना अध्यक्ष से महू की कई जन समस्याओं के समाधान के लिए 60 मिनिट तक चर्चा की ।