रतलाम 10 मार्च । ग्रीष्म ऋतु में नगर के नागरिकों को पर्याप्त मात्रा में पेयजल उपलब्ध कराये जाने हेतु महापौर प्रहलाद पटेल के निर्देशानुसार जलकार्य तथा सीवरेज सलाहकार समिति की बैठक समिति प्रभारी भगतसिंह भदौरिया ने लेकर विभिन्न प्रस्तावों पर अनुशंसा की।
आयोजित बैठक में चर्चा की गई की ग्रीष्म ऋतु में नगर के नागरिकों को पर्याप्त मात्रा में पेयजल उपलब्ध हो इस हेतु जलप्रदाय विभाग के सभी अधिकारी एवं कर्मचारी इस कार्य में जुट जाये व जलसंरक्षण पर विशेष ध्यान दिये जाने के साथ ही पेयजल के ट्रेक्टर एवं टेंकरों जो कि क्षतिग्रस्त है उन्हे दुरस्त करवाया जाये।
इसके अलावा नगर के प्रत्येक नागरिक को पर्याप्त मात्रा एवं दबाव से पेयजल उपब्ध हो इस हेतु अमृत मिशन 2.0 के कार्या में गति लाई जाने तथा कार्य गुणवत्ता पूर्वक हो इस इस बात का विशेष ध्यान रखे जाने की अनुशंसा समिति द्वारा की गई।
नगर के ऐसे क्षेत्र जहां पानी की ज्यादा समस्या है वहां पर प्राथमिकता से पेयजल पाईप लाईन डालने की अनुशंसा समिति द्वारा किये जाने के साथ ही सीवरेज का स्टॉफ बढ़ाये जाने की अनुशंसा भी की गई ताकि सीवरेज संबंधि समस्या का त्वरित गति से निराकरण किया जा सकें। बैठक में बताया गया की नगर निगम द्वारा 2 जैटिंग मशीन की निविदा जारी कर दी गई है।
आयोजित बैठक में समिति प्रभारी भगतसिंह भदौरिया के अलावा समिति सदस्य हितेश कामरेड, करण कैथवास, श्रीमती कविता चौहान, श्रीमती माया पांचाल, श्रीमती यास्मीन शैरानी, कमरूद्धीन कचवाय, कार्यपालन यंत्री राहुल जाखड़, सहायक यंत्री सुहास पंडित, उपयंत्री बी.एल. चौधरी, ब्रजेश कुशवाह, विनोद पाटीदार के अलावा नीरज यादव, जितेन्द्र सिसोदिया, मोहनलाल ओसारी आदि उपस्थित थे।