गीता मंदिर पर सोमवार को मनाया गया फाग उत्सव

रतलाम 10 मार्च । गीता मंदिर पर सोमवार को फाग उत्सव का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस आयोजन के मुख्य निवेदक आचार्य ब्रह्म ऋषि ऋषिवर परम पूज्य श्री किरीट भाई जी द्वारा स्थापित तुलसी परिवार है।जिसका समय दोपहर 3:00 बजे से 6:00 बजे तक रहा ।इसमें पंडित गोपाल कृष्ण शर्मा द्वारा फाग उत्सव में फाग के गीत गाये गए और भजनों की प्रस्तुति दी गई। कंचन पिचकारी लाई, सांवरिया सरकार होली खेलने को गए, राधा जी के द्वार धूम मचाने रंग बरसने, आए तेरे द्वार हे फागण का मस्त महीना रंगों की बौछार जैसे भजनों की प्रस्तुति दी गई तथा सभी महिलाओं ने रंग गुलाल और फूलों की होली के साथ जमकर नृत्य किया। सभी महिलाओं ने एक दूसरे को गुलाल लगाई तथा मंदिर के पंडित जी द्वारा भगवान श्री कृष्णा और अर्जुन को गुलाल लगाई गई। तथा कार्यक्रम के अंत में आरती संपन्न कर प्रसाद वितरण किया गया। फाग उत्सव के कार्यक्रम में बाबूलाल चौधरी, दीपक पुरोहित, संजय व्यास, राजकुमार कटारे,मोहन लाल भट्ट, हरीश रत्नावत, सुषमा कटारे,राजेन्द्र व्यास,कीर्ति व्यास, पुष्पा व्यास, प्रशांत व्यास,प्रीति व्यास,सुषमा श्रीवास्तव, निर्मला चौधरी, मधुर, डॉक्टर मंगलेश्वरी जोशी, रोशनी रावत,मधु गुप्ता,लक्ष्मी नारायण धनोतिया , हरीश ठक्कर , लीना ठक्कर , किरण व्यास, किरण शर्मा , हरीश सुरोलिया,देव सिसोदिया आदि भक्तगण व श्रद्धालु बड़ी संख्या में उपस्थित थे तथा उक्त कार्यक्रम की जानकारी सुषमा कटारे द्वारा दी गई। अगला कार्यक्रम पापमोचनी एकादशी को दोपहर 3:00 से 6:00 तक रहेगा।