मंत्री चेतन्य काश्यप रतलाम की जनता को जवाब दे

  • 31 लाख करोड़ के निवेश प्रस्ताव में रतलाम को एक रुपया भी नहीं दिला सके – पारस सकलेचा
  • 30.77 लाख के निवेश प्रस्ताव में रतलाम का नाम नहीं

रतलाम । विधायक और माननीय एमएसएमई मंत्री चेतन्य काश्यप रतलाम के औद्योगिक प्रमोशन में बुरी तरह से असफल रहे हैं । यह आरोप पूर्व विधायक पारस सकलेचा ने लगाया । दो दिवसीय ग्लोबल इन्वेस्टर समित , 8 शहरों में रीजनल इंडस्ट्री कान्क्लेव , ब्रिटेन और जर्मनी की निवेश यात्रा , चार महानगरों में निवेश मीटिंग और उसको मिलाकर 30.77 लाख करोड़ के निवेश प्रस्ताव में रतलाम में एक रुपए के निवेश प्रस्ताव का नहीं होना तो ठीक , हजारों एकड़ में ऐट लेन के पास बन रहे इंडस्ट्रियल हब का भी उल्लेख तक नहीं है ।
मेट्रोपॉलिटन कॉन्सेप्ट के आधार पर 8000 किलोमीटर लंबा एक इंडस्ट्रियल कॉरिडोर बनाए जाने के प्रस्ताव में देवास , शाजापुर , पीथमपुर का नाम है , लेकिन उसमें भी रतलाम को शामिल नहीं होना आश्चर्य की बात है ।
सकलेचा ने आरोप लगाया कि उद्योगपति विधायक के साथ-साथ एमएसएमई मंत्री होने के बाद भी निवेश के कार्यक्रम में उनकी उपस्थिति का जिक्र नहीं होना , रतलाम में एक रुपए के निवेश प्रस्ताव का उल्लेख नहीं होना , तथा पिछले 10 साल में रतलाम में एक भी नए उद्योग का नहीं खुलना , इस बात का प्रमाण है की माननीय मंत्री जी शहर के साथ अपनी वफादारी निभाने में बुरी तरह असफल रहे।