रतलाम। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस 8 मार्च के संदर्भ में स्व.श्रीमती प्रेरणा तोगड़े की स्मृति में शिक्षक सांस्कृतिक संगठन मंच द्वारा नगर की होनहार प्रतिभाशाली महिलाओं को नारी शक्ति गौरव अवार्ड देकर सम्मानित किया जाएगा।
मंच अध्यक्ष दिनेश शर्मा, सचिव दिलीप वर्मा तथा कार्यक्रम संयोजक राधेश्याम तोगड़े ने बताया कि पावर हाउस रोड स्थित प्रेस क्लब भवन में आयोजित उक्त कार्यक्रम की मुख्य अतिथि विधि महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. अनुराधा तिवारी रहेगी। विशिष्ट अतिथि डॉ. गीता दुबे, डॉ. सुलोचना शर्मा तथा महिला बाल विकास विभाग परियोजना संयोजक श्रीमती चेतना गेहलोत रहेगी।
कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों में सक्रिय समाज सेवा में योगदान देने के लिए श्रीमती संध्या बोरा प्राचार्य, श्रीमती आशा रावत पार्षद, श्रीमती अनीता झालीवाल, श्रीमती वैशाली माचवे, श्रीमती शशि संघवी, लायंस क्लब अध्यक्षा श्रीमती सुनीता पाठक, समाजसेवी तथा संयुक्त कर्मचारी मोर्चा की अध्यक्ष श्रीमती आराधना निगुणकर, श्रीमती उषा लिंबोदिया, नीलम वाघेला, पर्यवेक्षक महिला बाल विकास विभाग को नारी शक्ति गौरव अवार्ड देकर सम्मानित किया जावेगा।
कार्यक्रम को सफल बनाने का अनुरोध डॉ. मुरलीधर चांदनी वाला, ओपी मिश्रा, गोपाल जोशी, कृष्ण चंद्र ठाकुर, नरेंद्र सिंह राठौड़, रमेश उपाध्याय, श्याम सुंदर भाटी, दशरथ जोशी, भारती उपाध्याय, वीणा छाजेड़, प्रतिभा चांदनी वाला, आरती त्रिवेदी, कविता सक्सेना, रक्षा के कुमार, रमेश परमार, नूतन मजावदिया, विनीता पटेल, भावना पुरोहित, ललिता कुशवाहा, स्वतंत्र दशोतर, कमल सिंह राठौड़, अनिल जोशी, मिथिलेश मिश्रा आदि ने किया है।