एच एस प्रणोय, श्रीकांत, पृथ्वी कृष्णमुर्ति और साईंप्रतीक दूसरे दौर में क्रम प्राप्त खिलाड़ियों से पराजित
नई दिल्ली (धर्मेश यशलहा)। भारत के आयुष शेट्टी ने ओर्लेन्स मास्टर्स सुपर-300 बैडमिंटन स्पर्धा के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई, भारत के दो अनुभवी खिलाड़ी किदांबी श्रीकांत और एच एस प्रणोय दूसरे दौर में हार गए, पृथ्वी कृष्णमुर्ति राय और साईंप्रतीक के पुरुष युगल में हारने से अब भारत की एकमात्र चुनौती विश्व नंबर 48 आयुष शेट्टी की ही रह गई है,
फ्रांस के ओर्लेन्स में हो रही स्पर्धा में 19 वर्षीय आयुष शेट्टी ने पुरुष एकल के दूसरे दौर में विश्व नंबर 38 हांगकांग के जसोन गुनावन को 50 मिनट में 21-17,21-17 से हराया, विश्व जूनियर बैडमिंटन स्पर्धा 2023 में सेमीफाइनल खेलकर कांस्य पदक प्राप्त करने वाले आयुष का क्वार्टर फाइनल डेनमार्क के रास्मुस जेम्के से है, विश्व नंबर 31 डेनिश रास्मुस ने थाईलैंड के काताफोन वांगचारोएन को21-17,21-13 से हराया,
पूर्व आल इंग्लैंड विजेता मलेशिया के ली जी जिआ ने पूर्व विश्व उपविजेता किदांबी श्रीकांत को आधे घंटे में 21-11,21-17 से हराया, विश्व नंबर 7, पहले क्रम के ली जी का क्वार्टर फाइनल आयरलैंड के नहत न्गुयेन से है, ली जी जिआ ने प्रशिक्षक येओह काय बिन से स्वतंत्र रुप से प्रशिक्षण ले रहे हैं।
विश्व नंबर 30 एच एस प्रणोय, विश्व नंबर 14, दूसरे क्रम के ताइपेई के लिन चुन-यि से37 मिनट में 18-21,9-21 से हार गए,लिन क्वार्टर फाइनल अन्य ताईपेई खिलाड़ी ली चिआ हाओ से और चौथे क्रम के फ्रांस के अलेक्स लनिएर पांचवें क्रम के जापान के केन्ता निशिमोतो से खेलेंगे,
विश्व नंबर 61 पृथ्वी कृष्णमुर्ति राय और के साईंप्रतीक, पुरुष युगल में विश्व नंबर 9, चौथे क्रम के ताईपेई के ली झे हुईइ और यांग पो ह्सुन से आधे घंटे में 16-21,13-21 से हारे, यांग पो ह्सुन को हु लिंग फांग के साथ मिश्रित युगल के दूसरे दौर में विश्व नंबर 40 रोहन कपूर और रुतविका शिवानी से वाक ओवर मिला।
विश्व नंबर एक कोरिया की एन से युंग, पांचवें क्रम की जापान की तोमोका मियाझकि और रिको गुन्जि, दूसरे क्रम की चीन की वांग झि यि, आठवें क्रम की चेन यु फेई और गाओ फांग जिह,अमेरिका की बेइवेन झांग और स्काटलैंड की क्रिस्टी गिल्मोर महिला एकल क्वार्टर फाइनल में हैं, बेइवेन ने चौथे क्रम की थाईलैंड की पोर्नपवी चोचुवांग को 21-19,21-17 से हराकर उलटफेर किया, पूर्व ओलंपिक विजेता चेन यु फेई ने कोरिया की सिम यु जिन को 18-21,21-18,21-12 से हराया, एशियाई विजेता वांग झि यि ने भी कोरिया की किम गा एयुन को 21-12,21-14 से पराजित किया, चीन की गाओ फांग ने जापान की नत्सुकि निदाइरा को 21-19,21-12 से हराया, पहले क्रम की कोरिया की बेक हा ना और ली सो ही एवं दूसरे क्रम की मलेशिया की पिअर्ली तान और थिनाह मुरलीथरन ने क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई, तान और थिनाह ने कोरिया की जेओन ना एयुन और ली येओन वू को 22-20, 11-21, 21-14से हराया, जापान की युकि फुकाशिमा और मायु मत्सेमोतो, थाईलैंड की बेन्यापा और नुनताकोर्न एइनसार्द बहनों एवं इंडोनेशिया की एप्रियानी राहयु और सिति फादिआ सिल्वा रामधान्ति ने भी क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई।