विद्युत वितरण कंपनी में आयोजित “लाईनमेंन दिवस पर “ऊर्जा कीर्ति सम्मान समारोह” संपन्न

रतलाम । म.प्र.प.क्षे.वि.वितरण कंपनी लि., रतलाम वृत के तत्वाधान में स्थानीय अजन्ता पैलेस रतलाम में विद्युत वितरण कंपनी के वृत अधीक्षण यंत्री बेंजामिन फ्रेंकलिन की अध्यक्षता में समारोह सफलता पूर्वक दिनांक ०४-०३-२०२५ को संपन्न हुआ, कार्यक्रम का शुभारम्भ माँ सरस्वती को माल्यार्पण तथा स्टाफ की बालिकाओं कु. प्रेरणा शर्मा, भक्ति यादव , माला वाघेला तथा कीर्ति तंवर द्वारा प्रस्तुत माँ सरस्वती वन्दना के साथ प्रारंभ हुआ कार्यक्रम में रतलाम जिले के कार्यपालन यंत्री (विद्युत सुरक्षा) श्री राजेश पाटीदार , कार्यपालन यंत्री (शहर) श्री विनोवा तिवारी, कार्यपालन यंत्री( ग्रामीण ) श्री शैलेन्द्र गुप्ता, कार्यपालन यंत्री (जावरा ) श्री महेंद्र शंकर दीक्षित, कार्यपालन यंत्री (आलोट ) श्री महेंद्र कुमार मैडा , कार्यपालन यंत्री (भण्डार) श्री संदीप भायरे, कार्यपालन यंत्री (विजिलेंस) श्री खिलेंद्र फुलबन्दे सहित लगभग ३०० लाईन कर्मचारी तथा संविदा लाईन कर्मचारी अधिकारी उपस्थित रहे, अतिथियों द्वारा उत्कृष्ट कार्य करने वाले ग्यारह लाइन कर्मचारियों का शाल श्रीफल तथा प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया तथा सुरक्षा उपकरण एवं सुरक्षा किट प्रदान की गयी ।
कार्यक्रम के नोडल अधिकारी श्री महेंद्र कुमार जैन, (सहायक यंत्री) एवं संयोजक श्री गौरी शंकर प्रसाद साकेत, प्रबंधक (मा.स.), श्रीमती खुशबु पांचाल तथा आयोजन प्रभारी श्री संजय राव पाटिल, राकेश लिम्बोला द्वारा किया गया तथा कार्यक्रम का सफल संचालन श्री संजय कुमार वोहरा, कार्यालय सहायक श्रेणी एक द्वारा किया गया तथा लाईन कर्मचारियों को सुरक्षा शपथ दिलाई गई ।