रबी विपणन के लिए अनुविभाग स्तर पर समिति गठित

रतलाम 03 मार्च । कलेक्टर श्री राजेश बाथम द्वारा रबी विपणन वर्ष 2025-26 हेतु समर्थन मूल्य पर गेहूं उपार्जन के लिए आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए हैं। निर्देशों का परिपालन सुनिश्चित कराने की दृश्टि से रबी विपण वर्ष के लिए अनुविभाग स्तर पर उपार्जन समिति का गठन किया गया है।
गठित समिति में रतलाम शहर, रतलाम, ग्रामीण, जावरा, आलोट तथा सैलाना हेतु अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) अध्यक्ष, अनुविभागीय अधिकारी (कृषि), शाखा प्रबंधक जिला सहकारी बैंक, गोदाम प्रभारी म.प्र. स्टेट सिविल सप्लाईज कार्पोरेशन, गोदाम प्रभारी म.प्र. वेयर हाउसिंग एंड लाजिस्टिक कार्पोरेशन तथा सचिव कृषि उपज मण्डी को सदस्य बनाया गया है। समिति में कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी को सदस्य सचिव मनोनीत किया गया है।