पेंशनर समाज की मासिक बैठक 2 मार्च को

रतलाम । मप्र पेंशनर्स समाज जिला शाखा रतलाम की माह मार्च की मासिक बैठक रविवार 2 मार्च को गुजराती समाज उमा विद्यालय परिसर में अपरान्ह 4 बजे होगी। समाज के उपाध्यक्ष सुरेन्द्र छाजेड़, सचिव बहादुरसिंह, कोषाध्यक्ष एन.के. मण्डवारिया ने एक प्रेस नोट में समस्त सदस्य साथियों से अनुरोध किया है कि वे बैठक में सम्मिलित होकर संगठन की आगामी रणनीति बनाने में सहभागिता करें।