ग्रीष्म ऋतु में उद्यान के पौधो की सही से देखभाल करें-महापौर प्रहलाद पटेल

उद्यान विभाग की समीक्षा बैठक में दिये निर्देश

रतलाम 24 फरवरी । ग्रीष्म ऋतु में नगर के उद्यान हरे-भरे रहे इस उद्देश्य से महापौर प्रहलाद पटेल ने उद्यान विभाग की बैठक लेकर उद्यान के पौधो की सही से देखभाल करने के निर्देश संबंधितों को दिये।
महापौर प्रहलाद पटेल ने आयोजित बैठक में निर्देशित किया कि नगर के उद्यान ग्रीष्म ऋतु में हरे-भरे रहे इस हेतु नियमित रूप से पौधो को पानी दिया जाये, ऐसे पौधो जो कि टेढ़े हो रहे है उन्हे बांधकर सीधा किया जाये। सड़क के डिवाईडरों पर किसी भी प्रकार से घांस-फुस ना हो इसका विशेष ध्यान रखा जाये।
इसके अलावा उन्होने 6 उद्यानों के नवीनीकरण हेतु निविदा जारी किये जाने के निर्देश दिये साथ ही पेयजल टंकियों पर एडव्हरटाईजिंग पेंटिग करवाये जाने के निर्देश दिये ताकि निगम को आय प्राप्त हो सकें।
आयोजित बैठक में प्रभारी कार्यपालन यंत्री अनवर कुरेशी, उपयंत्री मनीष तिवारी, शिवम् गुप्ता, उद्यान पर्यवेक्षक अनिल पारा आदि उपस्थित थे।