बाल विवाह और बाल श्रम के खिलाफ जागरूकता रथ रवाना

रतलाम । महिला एवं बाल विकास रतलाम एवं जस्ट राइट फॉर चिल्ड्रन एलायंस के संयुक्त समन्वय से जिले में कार्यरत गैर सरकारी संगठन वसुधा विकास संस्थान के द्वारा बाल विवाह और बाल श्रम के खिलाफ एक जागरूकता रथ यात्रा की शुरुआत की गई। इस अभियान का उद्देश्य समुदाय को जागरूक करना और बच्चों के अधिकारों की रक्षा करना है।
इस जागरूकता रथ को मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत रतलाम श्री श्रृंगार श्रीवास्तव, जिला पंचायत अध्यक्ष के प्रतिनिधि श्री शंभुलाल चंद्रवंशी, बाल कल्याण समिति अध्यक्ष शंभुलाल चौधरी एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास श्री रजनीश सिन्हा द्वारा रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
इस रथ के माध्यम से विभिन्न महिला एवं बाल विकास के क्षेत्रीय अमले एवं संस्था के प्रतिनिधियों द्वारा गाँवों में जाकर लोगों को कानूनी प्रावधानों, शिक्षा के महत्व, बाल श्रम व बाल विवाह के दुष्परिणामों के बारे में जागरूक किया जाएगा। समुदाय के लोग भी इस पहल में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने हेतु प्रेरित करने का लक्ष्य रखा गया है।
रथ के माध्यम से विभिन्न गाँवों में जनजागरूकता के लिए वीडियो संदेश प्रसारण, सभा एवं रात्रि चौपाल कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। यह पहल न केवल बाल अधिकारों की सुरक्षा की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है बल्कि समाज को जागरूक कर एक सकारात्मक बदलाव लाने का प्रयास भी है।
इस अवसर पर उप संचालक सामाजिक न्याय श्रीमती संध्या शर्मा, सहायक संचालक महिला एवं बाल विकास सुश्री अंकिता पंड्या, श्रम निरीक्षक श्रीमती नलिनी कटारा, वसुधा विकास संस्थान जिला समन्वयक उमेश मेड़ा, ममता यूनिसेफ जिला समन्वयक श्री सुनील सेन, जन अभियान परिषद जिला समन्वयक श्री रत्नेश विजयवर्गीय, आईसीपीएस श्री देवेंद्र, जिला पंचायत से श्री जोएल कटारा, श्री सुजीत मालवीय एवं अन्य अधिकारी कर्मचारी भी विशेष रूप से उपस्थित रहे।