कलेक्टर श्री बाथम ने बिलपांक तथा धराड़ में महाशिवरात्रि पर आयोजनों की तैयारी के लिए निरीक्षण किया

रतलाम । कलेक्टर श्री राजेश बाथम ने आगामी महाशिवरात्रि के अवसर पर जिले के बिलपांक तथा धराड़ में मंदिरों पर होने वाले आयोजनों के संबंध में स्थल निरीक्षण करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। पुलिस अधीक्षक श्री अमित कुमार, एसडीएम श्री विवेक सोनकर, श्री अशोक पाटीदार, श्री विक्रम पाटीदार, बिलपांकग्राम पंचायत सरपंच श्री श्रवण पाटीदार भी मौजूद थे।
कलेक्टर श्री बाथम ने बिलपांक में विरुपाक्ष महादेव मंदिर में होने वाले मेला आयोजन, अभिषेक, चल समारोह तथा प्रवेश द्वार भूमि पूजन के संबंध में निरीक्षण करते हुए अधिकारियों तथा ग्रामीणों से चर्चा की, आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए आयोजनों की रूपरेखा निर्धारित की। इसी प्रकार धराड़ में महाकाल मंदिर पर महाशिवरात्रि के दौरान अभिषेक आयोजन तथा भंडारे के संबंध में जानकारी लेते हुए दिशा निर्देश दिए।
इस दौरान कलेक्टर श्री बाथम द्वारा बिलपांक ग्राम पंचायत कार्यालय में ग्रामीणों तथा अधिकारियों के साथ बैठक लेते हुए आयोजनों को लेकर चर्चा की सुव्यवस्थित आयोजन के लिए बिंदुवार निर्देशित किया बताया गया है कि बिलपांक में महाशिवरात्रि के उपलक्ष में रुद्राभिषेक तथा पांच दिवसीय मेला आयोजन होगा, चल समारोह निकलेगा अन्य कार्यक्रम भी होंगे। इसी प्रकार धराड़ में मंदिर में अभिषेक तथा भंडारा आयोजन होगा। कलेक्टर श्री बाथम द्वारा समस्त व्यवस्थाओं को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया गया।