एक लाख 50 हजार रुपये का जुर्माना वसूला
इन्दौर 21 फरवरी । इंदौर में कलेक्टर श्री आशीष सिंह के निर्देश पर स्कूली तथा अन्य वाहनों की चेकिंग का अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान के तहत आज क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय इंदौर द्वारा वाहनों की विशेष चेकिंग की गई। लापरवाही पाये जाने पर 3 वाहन संचालकों के विरूद्ध एक लाख 50 हजार रुपये का जुर्माना वसूला गया।
क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय इंदौर द्वारा स्कूली वाहनों की विशेष चेकिंग अभियान के दौरान वाहन की गति, स्पीड गवर्नर सहित दस्तावेज की चेकिंग की गई। इस दौरान शहर के महू क्षेत्र स्थित जयसन्स एकेडमी की तीन स्कूली बस बिना परमिटतथा बिनाफिटनेस पायी गई जिन्हें जब्त कर आरटीओ ऑफिस इंदौर में रखा गया। जप्त बसों के संचालकों के विरूद्ध मोटरयान अधिनियम तथा मध्यप्रदेश मोटरयान कराधान अधिनियम की विभिन्न धाराओं में कार्रवाई कर एक लाख 50 हजार रुपये जुर्माना वसूला गया। साथ ही स्कूल संचालकों और वाहन संचालक को हिदायत दी गई है कि बच्चों की सुरक्षा हेतु वाहनों को सही हालात में रखे जायें। इस हेतु सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन का पालन करें और वाहनों के सभी दस्तावेज भी सही रखें। अभियान के तहत वाहनों की चेकिंग निरन्तर कार्यवाही जारी रहेगी। साथ ही बच्चों तथा पालकों से चालक-परिचालकों के व्यवहार आदि के बारे में फीडबैक भी लिया जा रहा है।