सर्वे का कार्य शीघ्र पूर्ण करने के दिये निर्देश
रतलाम । महापौर प्रहलाद पटेल के निर्देशानुसार निगम के राजस्व में वृद्धि किये जाने हेतु स्वच्छता एवं ठोस अपशिष्ट प्रबंधन समिति प्रभारी विशाल शर्मा ने दुकानों का सर्वे करने वाली टीम की बैठक लेकर शीघ्र अतिशीघ्र सर्वे का कार्य पुरा करने के निर्देश दिये।
आयोजित बैठक में स्वच्छता एवं ठोस अपशिष्ट प्रबंधन समिति प्रभारी विशाल शर्मा ने सर्वे टीम को दुकानों का सर्वे शीघ्र अतिशीघ्र कर रिपोर्ट प्रस्तुत करें ताकि ऐसे दुकानदार जिन्होने लायसेंस नहीं बनवाया है उनके लायसेंस बनाने की कार्यवाही की जा सकें। उन्होने ऐसे दुकानदार जिन्होने दुकान का लायसेंस नहीं बनवाया उनसे अपील की है कि वे अपनी दुकानों का लायसेंस तत्काल बनवाकर विलम्ब शुल्क से बचें। इस अवसर पर स्वास्थ्य अधिकारी ए.पी. सिंह, झोन प्रभारी पर्वत हाड़े, किरण चौहान, विनयसिंह चौहान, तरूण राठौड़, आशीष चौहान आदि उपस्थित थे।