महापौर प्रहलाद पटेल ने वार्ड प्रभारी को किया पुरस्कृत

धनजीबाई के नोहरे में सफाई व्यवस्था पहले से बेहतर पाई गई

रतलाम । धनजीबाई के नोहरे में सफाई व्यवस्था पहले से बेहतर पाये जाने पर महापौर प्रहलाद पटेल ने वार्ड क्रमांक 45 के वार्ड प्रभारी सुनील गोरण को 1100 की राशि से पुरस्कृत किया।
महापौर प्रहलाद पटेल द्वारा रतलाम नगर को स्वच्छ ओर सुन्दर बनाने हेतु नगर के किसी भी क्षेत्र का आकस्मिक निरीक्षण किया जाता है निरीक्षण के दौरान सफाई व्यवस्था सही नहीं पाये जाने पर संबंधित कर्मचारी को दण्डित तो करते ही है वहीं दुसरी ओर उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारी को पुरस्कृत भी करते है।
वार्ड क्रमांक 45 स्थित धनजीबाई के नोहरे की सफाई व्यवस्था का पूर्व में निरीक्षण किया गया था इसके बाद 20 फरवरी गुरूवार को पुनः निरीक्षण किये जाने पर सफाई व्यवस्था पहले से बेहतर पाये जाने पर वार्ड प्रभारी सुनील गोरण को 1100 की राशि से पुरस्कृत किया। इस अवसर पर झोन प्रभारी तरूण राठौड़, आशीष चौहान आदि उपस्थित थे।