रतलाम/ भोपाल, 20 फरवरी। मोहन कैबिनेट द्वारा 18 फरवरी को एमएसएमई विकास नीति, स्टार्ट अप नीति और एमएसएमई को औद्योगिक भूमि एवं भवन आवंटन तथा प्रबंधन नियम के प्रमुख संशोधन मंजूर करने पर एमएसएमई मंत्री चेतन्य कुमार काश्यप ने मुख्यमंत्री मोहन यादव का आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व और मार्गदर्शन में तैयार की गई ये तीनों नीतियाँ प्रदेश के औद्योगिक विकास में मील का पत्थर साबित होंगी। इससे प्रदेश की तस्वीर तो बदलेगी ही, यह लघु एवं मध्यम उद्यमियों की तकदीर बदलने में भी सहायक होगी। नई स्टार्टअप नीति से प्रदेश के युवाओं के आइडियाज को नए पंख लगेंगे, वही प्रदेश की प्रगति, समृद्धि और संपन्नता के नए द्वार भी खुलेंगे।