स्वयं सहायता समूह खादी ग्राम उद्योग गतिविधियों के माध्यम से आर्थिक उन्नति करें : विधायक श्री डामर

रतलाम में खादी ग्रामोद्योग उत्पादों की प्रदर्शनी सह विक्रय का शुभारंभ हुआ

रतलाम 20 फरवरी । खादी ग्रामद्योग हमारे देश की पहचान है, इसकी जड़े बहुत गहरी है। हमारे स्वयं सहायता भी समूह खादी ग्रामोद्योग गतिविधियों के माध्यम से आर्थिक उन्नति कर सकते हैं। यह बात रतलाम ग्रामीण विधायक श्री मथुरालाल डामोर ने रतलाम में रोटरी हाल में खादी ग्राम उद्योग विभाग द्वारा आयोजित विक्रय सह प्रदर्शनी का शुभारंभ करते हुए कही। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती लालाबाई शंभूलाल चंद्रवंशी, जिला पंचायत सदस्य श्री नाथूलाल गामड़, श्री गणेश मुनिया, सीईओ जिला पंचायत श्री श्रृंगार श्रीवास्तव आदि उपस्थित थे।
विधायक श्री डामोर ने अपने संबोधन में कहा कि महात्मा गांधी ने हमारे देश में खादी की विशेष रूप से पहचान आम जनमानस में कराई है। हमारे स्वयं सहायता समूह में शामिल महिलाएं मसाले, अगरबत्ती आदि छोटे ग्राम उद्योगों के माध्यम से अपने परिवार का सशक्त आर्थिक आधार बन सकती है।
श्री शंभूलाल चंद्रवंशी ने कहा कि हमारे देश की पहचान खादी आम जनमानस में आज भी अत्यंत लोकप्रिय है, इसके कारीगरों को शासन द्वारा सदैव प्रोत्साहित किया जा रहा है। श्री नाथूलाल गामड़ तथा श्री गणेश मुनिया ने अपने संबोधन में कहा कि खादी ग्राम उद्योग से जुड़े कारिगरों द्वारा यहां प्रदर्शित उत्पाद गुणवत्तायुक्त है। शासन द्वारा खादी ग्राम उद्योग से जुड़ी गतिविधियों को प्रोत्साहित किया जा रहा है।
सीईओ जिला पंचायत श्री श्रृंगार श्रीवास्तव ने कहा कि खादी हमारे देश भारत की पहचान रही है। देश भर में पहले कारिगरों ने इस ऊंचाई पर पहुंचाया है। खादी का महत्व इस बात से जाना जा सकता है कि महात्मा गांधी ने आजादी के आंदोलन में खादी के चरखे का उपयोग हथियार के रूप में किया था। आजादी की लड़ाई में चरखा एक पहचान बना था। आज की पीढ़ी को भी खादी के महत्व से परिचित कराते रहना होगा। मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने कहा कि प्रदर्शनी में प्रदर्शित उत्पाद गुणवत्तायुक्त है, उनकी शुद्धता की गारंटी है। प्रारंभ में उज्जैन से आए प्रबंधक श्री अजीत कुमार प्रजापति ने प्रदर्शनी के उद्देश्य से परिचित कराया। आभार जिला प्रबंधक खादी ग्राम उद्योग श्री दिनेश रैकवार ने माना।
उल्लेखनीय है कि आगामी 28 फरवरी तक आयोजित होने वाले विक्रय सह प्रदर्शनी में खादी ग्राम उद्योग विभाग द्वारा प्रदेश के कारीगरों द्वारा बनाए गए उत्पादों जैसे खादी के कपड़े, शहद, अगरबत्ती, साबुन, शैंपू आदि अन्य उत्पाद प्रदर्शनी में विक्रय के लिए रखे गए हैं।