महापौर प्रहलाद पटेल ने किया 2 नवीन फायर लॉरी का लोकार्पण

रतलाम 20 फरवरी । आगजनी की घटना पर तत्काल काबू पाये जाने हेतु नगर निगम द्वारा क्रय की गई 2 नवीन फायर लॉरी का लोकार्पण महापौर प्रहलाद पटेल ने नेता पक्ष भगतसिंह भदौरिया, विद्युत एवं यांत्रिकी समिति प्रभारी अक्षय संघवी, महापौर परिषद सदस्य विशाल शर्मा, पार्षदगण व निगम अधिकारियों के साथ विधिवत् पूजा अर्चना कर किया।
महापौर प्रहलाद पटेल ने बताया कि ऐसे स्थान जहां बड़ी फायर लॉरी नहीं जा सकती है ऐसे स्थानों आगजनी की घटना पर काबू पाये जाने हेतु 2 छोटी 712 नवीन फॉयर लॉरी क्रय की गई है जिसका आज लोकार्पण किया गया है।
इस अवसर पर पार्षद योगेश पापटवाल, रणजीत टांक, श्रीमती संगीता सोनी, पूर्व मंडल अध्यक्ष कृष्णकुमार सोनी, पूर्व महापौर परिषद सदस्य पवन सोमानी, पार्षद प्रतिनिधि गौरव त्रिपाठी, संजय कसेरा, शेरू पठान, रमेशचन्द्र पांचाल, राजेन्द्र चौहान, उपयंत्री मनीष तिवारी आदि उपस्थित थे।