मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत 13 जोड़ो का विवाह संपन्न वधु को 49 हजार का चेक व उपहार प्रदान किये
रतलाम 19 फरवरी । शासन निर्देशानुसार निराश्रित/निर्धन परिवार की कन्या/कल्याणी/परित्यक्ता के सामूहिक विवाह हेतु आर्थिक सहायता प्रदान कराने के उद्देश्य से नगर निगम द्वारा आज 19 फरवरी बुधवार को विधायक सभागृह में सामूहिक कन्या विवाह का आयोजन कर 13 वधूओं का विवाह पुरे विधि-विधान से करवाया गया।
महापौर प्रहलाद पटेल ने इस अवसर पर वर-वधुओं को नये जीवन शुरूआत करने की बधाई प्रेषित करते हुए कहा कि शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं से अंतिम पंक्ति का अंतिम व्यक्ति लाभान्वित हो रहा है। मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के सभी वर्गो के शामिल हो सकते है।
उन्होने इस अवसर पर कहा कि रतलाम नगर को स्वच्छ सुन्दर बनाना प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है इस हेतु सभी लोग स्वच्छता को अपनी आदत में शामिल करें क्योंकि स्वच्छता में लक्ष्मी का वास होता है।
भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय ने कहा कि शासन की योजना को पुरे देश में अपनाया जा चुका है आज जहां देखो वहां सामुहिक विवाह होते है इससे परिवारों पर आर्थिक बोझ भी नहीं पड़ता है।
मनोहर पोरवाल ने इस अवसर सामुहिक विवाह के सफल आयोजन हेतु निगम परिषद व निगम अधिकारी कर्मचारी, गायत्री परिवार आदि को बधाई प्रेषित करते हुए कहा कि आगामी वर्ष में अधिक से अधिक जोड़े सामुहिक विवाह में भाग लें ऐसे प्रयास किये जाये।
पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष बजरंग पुरोहित ने कहा कि महिलाओं के उत्थान हेतु शासन द्वारा कई योजनाऐं संचालित की जा रही है उसमें मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना अनूठी योजना है इसमें वर-वधूओं का निःशुल्क विवाह कराये जाने के साथ वधू को 49 हजार की राशि भी दी जा रही है।
क्षेत्रिय पार्षद श्रीमती निशा सोमानी ने स्वागत उद्बोधन देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना की जानकारी से सभी को अवगत कराया साथ ही वर-वधुओं नये जीवन की शुरूआत करने की बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की।
वर-वधुओं को पूर्व गृह मंत्री माननीय श्री हिम्मत जी कोठारी, महापौर प्रहलाद पटेल, निगम आयुक्त हिमांशु भट्ट, लायंस क्लब समर्पण तथा रोटरी क्लब रतलाम मेन द्वारा उपहार भेंट किये गये।
इस अवसर पर हेमन्त राहौरी, राजेन्द्र पाटीदार, महापौर परिषद सदस्य धर्मेन्द्र व्यास, मनोहरलाल राजू सोनी, श्रीमती सपना त्रिपाठी, पार्षद रणजीत टांक, योगेश पापटवाल, श्रीमती आयुषी सांकला, श्रीमती शबाना खान, पूर्व महापौर परिषद सदस्य पवन सोमानी, पार्षद प्रतिनिधि गौरव त्रिपाठी, राजेन्द्र चौहान, शेरू पठान के अलावा राकेश मिश्रा, निगम अधिकारी विकास सोलंकी, राहूल जाखड़, जगदीश पांचाल, ए.पी. सिंह, गोपाल झालीवाल, आयुषी पालीवाल, कपील मारोठिया, सामाजिक न्याय विभाग अधिकारी श्रीमती संध्या शर्मा, अखिल विश्व गायत्री परिवार के मुख्य ट्रस्टी श्रीधर शर्मा, डिप्टी डायरेक्टर पंचायत आदि ने भी वर-वधू के उज्जवल भविष्य की कामना की।
मुख्यमंत्री कन्या विवाह का संचालन विकास शैवाल ने किया व आभार महापौर परिषद सदस्य धर्मेन्द्र व्यास ने माना।