रतलाम 19 फरवरी । प्रमुख सचिव खनिज विभाग भोपाल के आदेश तथा कलेक्टर रतलाम श्री राजेश बाथम के आदेशानुसार खनिज अधिकारी सुश्री आकांक्षा पटेल के निर्देशन में लगातार कार्यवाही करते हुए 17 फरवरी को 2 ट्रैक्टर ट्रॉली तथा 1 डंफर जप्त किया गया तथा 19 फरवरी को खनिज निरीक्षक शंकर कनेश के द्वारा ग्राम अमलेटा से मिट्टी मुरूम अवैध उत्खनन एवं परिवहन करते हुए 1 जेसीबी और 2 ट्रैक्टर ट्रॉली जप्त कर होमगार्ड लाईन की अभिरक्षा में तथा खनिज निरीक्षक देवेंद्र चीडार द्वारा 1 डंफर मुरूम अवैध परिवहन करते हुए बरोठ माता मंदिर बिबडोद से जप्त कर दीनदयाल नगर थाने की अभिरक्षा में रखा गया।