जिला स्तरीय मेला प्रदर्शनी का शुभारंभ 20 फरवरी को

रतलाम 19 फरवरी । मध्यप्रदेश खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड भोपाल की जिला स्तरीय मेला एवं प्रदर्शनी का शुभारंभ 20 फरवरी को दोपहर 2:30 बजे रोटरी हॉल रतलाम में होगा विधायक ग्रामीण श्री मथुरालाल डामर शुभारंभ करेंगे।20 फरवरी से 28 फरवरी तक आयोजित होने वाली जिला स्तरीय मेला प्रदर्शनी में खादी के वस्त्र परिधान एवं विंध्य वैली उत्पादों का प्रदर्शन सह विक्रय किया जाएगा। इस दौरान खादी के वस्त्रों तथा विंध्य वैली उत्पादों पर 20 + 10 प्रतिशत की विशेष छूट प्रदान की जाएगी।