रतलाम । जीवन मे रहने के दौरान मानव सेवा करना और जीवन से चले जाने के बाद भी सेवा कार्य करने वाले बड़े ही विरले मिलते है ऐसा ही परिवार शहर के काटजू नगर निवासी शिक्षाविद स्व. चांदमल जी डांगी के पुत्र अशोक डांगी के असमायिक निधन होने पर नेत्रम के पारस मूणत, यशवंत पावेचा, जिनेन्द्र कुमार जैन (बड़ोदा बैंक), जयन्तीलाल जैन (बड़ोदा बैंक) द्वारा पुत्र अंकुर डांगी भाई अरविन्द डांगी एवम परिजन को पिताजी के नेत्रदान हेतु प्रेरीत किया नेत्रम संस्था के हेमन्त मूणत ने बताया कि परिजनों की सहमती मिलने के पश्चात नेत्रम संस्था के माध्यम से गीता भवन न्यास बडनगर के ट्रस्टी एवम नेत्रदान प्रभारी डॉ जी एल ददरवाल को सूचित किया । सूचना प्राप्त होते ही वे अपनी टीम के कु चंचल पाटीदार,परमानंद राठौर, मनीष तलाच के साथ तत्काल बडनगर से रतलाम पहुच कर कार्निया लेने की प्रक्रिया पुर्ण कर सफल नेत्रदान करवाया । नेत्रदान के दौरान हेमन्त मुणत, ओमप्रकाश अग्रवाल, गिरधारीलाल वर्धानी, भगवान ढलवानी, दिलीप जैन (मामाजी), दीपक चोरडिया, महेंद्र डांगी, धर्मेन्द्र ललवानी उपस्थित थे। नेत्रम संस्था ने डांगी परिवार के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित प्रकट करते हुए धन्यवाद व्यक्त किया