19 फरवरी को विधायक सभागृह में होगा सामुहिक विवाह
रतलाम 17 फरवरी । शासन निर्देशानुसार निराश्रित/निर्धन परिवार की कन्या/कल्याणी/परित्यक्ता के सामूहिक विवाह हेतु आर्थिक सहायता प्रदान कराने के उद्देश्य से नगर निगम द्वारा 19 फरवरी बुधवार को विधायक सभागृह में होने वाले सामुहिक विवाह की तैयारियां समय पर पूर्ण किये जाने हेतु महापौर प्रहलाद पटेल के निर्देशानुसार सामान्य प्रशासन समिति प्रभारी धर्मेन्द्र व्यास ने निगम अधिकारियों के साथ विधायक सभागृह का जायजा लिया।
इस दौरान विधायक सभागृह की समुचित साफ-सफाई, टेन्ट एवं डेकोरेटर्स तथा साउण्ड व्यवस्था, विवाह की संपूर्ण व्यवस्था समय पूर्व पूर्ण कराये जाने हेतु संबंधित अधिकारियों को कहा गया।
इस अवसर पर निगम अधिकारी विकास सोलंकी, जगदीश पांचाल, गोपाल झालीवाल, आयुशी पालीवाल के अलावा हेमन्त राहौरी आदि उपस्थित थे।