रतलाम। वरोठ माता मंदिर स्थित हाल में रविवार को अभिकर्ता संघ का जिला सम्मेलन संपन्न हुआ। सर्वप्रथम मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई।आज अभिकर्ता सम्मेलन में हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री पृथ्वीश भट्टाचार्य (असम) एवं श्री मनोज मिश्रा महामंत्री (गोरखपुर) अभिकर्ताओं के लिए यहां पधारे इस कार्यक्रम में रतलाम जिला अध्यक्ष प्रकाश मेहता और राष्ट्रीय सचिव अभय जैन ने भी संबोधित किया।माननीय मनोज मिश्रा जी द्वारा संगठन को मजबूत करने संगठन की सदस्यता बढ़ाने के लिए सभी सदस्य इस कार्य मे सहयोग प्रदान करें ताकि जितनी ज्यादा संख्या पूरे देश में संगठन की होगी उतने अच्छे से लड़ाई हम भारत सरकार से अपनी मांगों के लिए लड़ सके भारत सरकार से हमारी मांगे अल्प बचत की जो नई योजनाएं जिसमें अभिकर्ताओं को शामिल नहीं किया जा रहा है और पूर्व में जो हमें रिकरिंग डिपॉजिट पर एजेंट को 4% कमीशन दिया जा रहा है वह अन्य योजनाओं पर पॉइंट.5% कमीशन दिया जा रहा है। जिससे बढ़ाने के लिए केंद्र सरकार से हम लड़ाई लड़ रहे हैं सरकार किसी न किसी तरीके से एजेंसी को समाप्त करना चाहती है और उसको बचाने के लिए संगठन को मजबूती देने के लिए आज हमारे बीच हमारे राष्ट्रीय पदाधिकारी पधारे है और माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष जी द्वारा भी सदस्य से यही अनुरोध किया गया है कि अधिक से अधिक देश के अभिकर्ताओं से संपर्क कर संगठन को मजबूती प्रदान करें कार्यक्रम को अधीक्षक डाकघर राजेश कुमावत व प्रदेश अध्यक्ष अनुराग शर्मा मनासा द्वारा भी संबोधित किया गया। स्वागत भाषण प्रकाश मेहता द्वारा दिया गया और कार्यक्रम का संचालन श्री जैन ने किया। कार्यक्रम के अंत में संघ द्वारा अतिथियों को स्मृति चिन्ह दिया गया तथा आभार मनीष भंडारी माना।कार्यक्रम में रतलाम जिले से बड़ी संख्या में अभिकर्ता मौजूद रहे जिसमें मुकेश मोदी, विशाल पितलिया, हितेश बागमर, आनंद व्यास, मोनिका पटेल, शशि जैन, रेणुका मेहता, प्रसन्ना गुप्ता, सुनील लाठी आदि अभिकर्ता उपस्थित थे। उक्त जानकारी अभय जैन ने दी।