रतलाम 14 फरवरी । रतलाम जिला मुख्यालय स्थित जिला पंजीयक कार्यालय तथा उप पंजीयक कार्यालय जारी फरवरी माह में 15 तथा 22 फरवरी शनिवार अवकाशों में भी खुले रहेंगे। शासन द्वारा उक्त आदेश राजस्व तथा जनसामान्य के दस्तावेजों के पंजीयन में अधिक सुविधा देने के दृष्टिगत जारी किया गया है।