लायंस क्लब क्लासिक और गोल्ड की सद्भावना यात्रा संपन्न
रतलाम । लायंस क्लब इंटरनेशनल का प्रत्येक सदस्य इस संकल्प के साथ कार्य करें कि वह सिर्फ और सिर्फ गरीबों के उत्थान और खुशहाली के लिए ही अपना जीवन खपा देगा । क्लब की प्रत्येक सेवा गतिविधि, शिक्षा, स्वास्थ्य, महिला सशक्तिकरण और उत्तम संस्कारों के निर्माण में संपन्न हो, समाज के अंतिम छोर का व्यक्ति लायंस के सेवा प्रकल्पों का लाभ अर्जित करें और अपने जीवन में खुशियों की बहार लाये।
उपरोक्त उद्गार लायंस क्लब रतलाम क्लासिक और लायंस क्लब रतलाम गोल्ड की संयुक्त गवर्नर आधिकारिक सद्भावना यात्रा पर आए डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन योगेंद्र रुनवाल ने व्यक्त किये । आपने कहा कि क्लब का सदस्य बनना आसान है लेकिन सदस्य बनकर लायन बाद के सिद्धांतों के अनुरूप सेवा गतिविधियां करना वह ज्यादा महत्वपूर्ण है । क्लब पदाधिकारियों को क्लब का वातावरण रुचिकर और आर्थिक रूप से सुदृढ़ रखना चाहिए। स्थाई प्रोजेक्ट के लिए दानदाताओं की कमी नहीं है हमें प्रयास करके स्थाई सेवा प्रकल्पों पर ध्यान देना होगा । आपने दोनों क्लब की सेवा गतिविधियों पर प्रसन्नता जाहिर की एवं सदस्यता वृद्धि और बढ़ाने का आग्रह किया । श्रेष्ठ कार्य करने वाले सदस्यों को पिन लगाकर तथा अंतरराष्ट्रीय प्रमाण पत्र देखकर अपने सम्मानित किया ।
इस अवसर पर रीजन चेयरपर्सन ला. अरुण संघवी, झोन चेयरपर्सन ला.कल्पना राजपुरोहित, ला.मुबीना गोरी, कैबिनेट सचिव के जार हूसेन बोहरा भी मंचासीन थे । आरंभ में अतिथियों ने लायंस क्लब के जनक मेल्विन जॉन्स के चित्र पर माल्यार्पण तथा दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया । ध्वज वंदना एवं राष्ट्रगान ला.पुष्पा वासन ने किया । सभा आरंभ करने की घोषणा लायन्स क्लब क्लासिक अध्यक्ष एम.के. जैन ने की । स्वागत उद्बोधन गोल्ड अध्यक्ष वैशाली माचवे ने दिया ।
दोनों अध्यक्ष द्वारा सेवा गतिविधियां करते हुए काटन की थैलियां तथा शासकीय उमावि माणक चौक में फर्नीचर के लिए 5100/- तथा कैंसर पीड़ित को ₹11000 नगद देकर सहायता राशि प्रदान की । प्रशांत व्यास एवं कविता राजपुरोहित ने वर्ष भर की गतिविधियों का ब्यौरा प्रस्तुत किया । कोषाध्यक्ष जगदीश सोनी और आशा चौधरी ने अपनी रिपोर्ट में आय व्यय का लेखा-जोखा दिया ।
अतिथियों का स्वागत सर्वश्री सुरेश कटारिया, सरोज ओझा, संदीप निगम, आरती त्रिवेदी, दिनेश शर्मा, भावना राजपुरोहित, महेश व्यास, निमिष व्यास, कोमल पोरवाल, संतोष जोशी,अशोक दख, प्रदीप लोढ़ा, अशोक हरकावत, कनक मूणत, चंद्र प्रकाश भंडारी, मनोहर मूणत, राजेंद्र जयसवाल, कमल कटारिया, चेतन पडियार, शरद चतुर्वेदी, दिलीप वर्मा, बी.के.जोशी, आशीष जोशी, मनीष टाक, आरती दीक्षित, उमा भारद्वाज आदि ने किया ।
इस अवसर पर लायंस क्लब गोल्ड की सदस्य उमा वर्मा द्वारा देहदान करने पर उनका सम्मान किया गया । दोनों क्लब द्वारा डिस्ट्रिक्ट गवर्नर योगेंद्र रुनवाल का शाल श्रीफल तथा अभिनंदन पत्र देकर सम्मान किया गया । अभिनंदन पत्र का वचन शरद चतुर्वेदी ने किया । कार्यक्रम का संचालन दिनेश शर्मा संतोष जोशी ने किया । इस अवसर पर डिस्ट्रिक्ट डायरी संपादिका डॉ. सुलोचना शर्मा, गोपाल जोशी, वीणा छाजेड़, सुनील के जैन, संजय गुनावत, रेखा जैन, अनीता झालीवाल, सुनीता तिवारी, नीरज सुरोलिया, विक्रम सिसोदिया, संदीप चौरडिया, दीपक चौरडिया सहित अनेक लायन सदस्य उपस्थित थे।