रतलाम 10 फरवरी । मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सोमवार को प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम से प्रदेश की मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना की हितग्राही बहनों के बैंक खातों में सहायता राशि अंतरित की। इस अवसर पर रतलाम जिले की 251786 बहनों के बैंक खातों में 30 करोड़ 57 लाख से अधिक राशि मुख्यमंत्री द्वारा अंतरित की गई।
इस अवसर पर रतलाम एनआईसी कक्ष में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती लालाबाई शम्भूलाल चन्द्रवंशी, भाजपा जिलाध्यक्ष श्री प्रदीप उपाध्याय, ग्रामीण विधायक श्री मथुरालाल डामर, कलेक्टर श्री राजेश बाथम, सीईओ जिला पंचायत श्री श्रृंगार श्रीवास्तव तथा लाडली बहना योजना की हितग्राही बहनें उपस्थित थी।
इस अवसर पर सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओं के तहत रतलाम जिले के 108619 हितग्राही मुख्यमंत्री द्वारा लाभान्वित हुए। इसके अलावा मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना अंतर्गत जिले के 177000 से अधिक किसान तीसरी किस्त से लाभान्वित किए गए।