मुख्यमंत्री कन्या विवाह/ निकाह योजना अंतर्गत बाजना में 320 जोड़ों का सामूहिक विवाह संपन्न हुआ

रतलाम 8 फरवरी । मुख्यमंत्री कन्या विवाह निकाय योजना अंतर्गत गत दिवस जिले के बाजना में 320 जोड़ों का सामूहिक विवाह संपन्न हुआ। इस अवसर पर जिला भाजपा अध्यक्ष श्री प्रदीप उपाध्याय, पूर्व विधायक श्रीमती संगीता चारेल, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री केशु निनामा आदि उपस्थित थे। योजना अंतर्गत प्रत्येक जोड़े लिए शासन द्वारा 55 हजार रूपए राशि प्रदान की गई इसमें 49 हजार रूपए कन्याओं के बैंक खातों में अंतरित किए गए । इसके अलावा 6 हजार रूपए प्रत्येक जोड़े के विवाह की व्यवस्था अंतर्गत प्रावधानित है ।