गीता मंदिर पर एकादशी संकीर्तन किया गया

रतलाम ।आज 8 फरवरी शनिवार को गीता मंदिर पर लक्ष्मण सिंह भाटी द्वारा एकादशी संकीर्तन का आयोजन किया गया। जिसका समय दोपहर 3:00 से 6:00 तक था। पंडित गोपाल कृष्ण शर्मा एवं अरुण सोनी के द्वारा सुमधुर भजनों की प्रस्तुति दी गई । यदि नाथ का नाम दयानिधि है, तो दया भी करेंगे कभी ना कभी। दुखहारी हरि दुखिया जन के, दुख कलेश हरेंगे कभी ना कभी। जहां गिद्ध निषाद का आदर है, जहां व्याध अजामिल का घर है। वही भेष बनाकर इस घर में, हम जा ठहरेंगे कभी ना कभी जैसे भजनों की प्रस्तुति दी गई। पुरुषों एवं महिलाओं ने आनंद से भजनों पर नृत्य किया। इस एकादशी संकीर्तन में भाटी परिवार द्वारा अपने हाथों से भगवान की पोशाक तैयार कर पहनाई गई। एकादशी संकीर्तन में रश्मि पुरोहित , लीना ठक्कर , किरण व्यास ,मधु रत्नावत ,रेणु व्यास, नीतू व्यास , शारदा मजावदिया,वंदना कोठारी, नीलू ठक्कर सुनीता लादूराम , उमा पुरोहित, निर्मला चौधरी, कल्पना शर्मा, बिंदु कुंवर भाटी, ममता कुंवर भाटी, रीना कुंवर भाटी, माया कुंवर भाटी, रीना कुंवर सिसोदिया, सत्यनारायण मंत्री, बंसीलाल मजावादिया, वीरेंद्र वाफगावकर, बाबूलाल चौधरी, हरीश रत्नावत, गोपाल पालीवाल, नरेंद्र व्यास, दीपक राजपुरोहित, संजय व्यास, नवीन व्यास, पी एल पुरोहित, सविता तिवारी, रामचंद्र शर्मा आदि भक्तगण बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। 10 फरवरी 2025, सोमवार को गीता मंदिर स्थापना महोत्सव मनाया जाएगा इसमें दोपहर में 12:00 बजे आरती की जाएगी तथा अगला एकादशी संकीर्तन विजया एकादशी 24 फरवरी को रहेगा।