रतलाम । नगर के स्पोर्ट्स व्यवसाई,धर्मनिष्ठ सुश्रावक राजेश कोठारी जिन्हें नगर में छोटे बच्चों से लेकर बड़ों तक दादु के नाम से जाना और पुकारा जाता था। आज बुधवार सुबह अचानक उनके निधन की खबर से सभी स्तब्ध रह गए। समाजसेवा में अग्रणी रहने वाले दादु के निधन के पश्चात कोठारी परिवार की सामाजिक विचारधारा के अनुरूप परिजनों की सहमति से एक अनुकरणीय पहल करते हुए नेत्रदान किया गया।नेत्रदान की प्रेरणा समाजसेवी सुरेन्द्र जैन(सेंट्रल बैंक),मीनू माथुर, मनीष नाहर की प्रेरणा से रतलाम की नेत्रम संस्थान के के सहयोग से गीता भवन न्यास बडनगर ट्रस्टी एवम नेत्रदान प्रभारी डॉ जी एल ददरवाल, कु. चंचल पाटीदार परमानंद राठौड़, एवम मनीष तलाच की टीम कोठारी परिवार के निवास पर पहुंची और नेत्रदान की प्रक्रिया पूर्ण की । डॉ. सा के कार्निया लेने के समय कोठारी परिवार के पुरुषों एवम महिलाओं,समाजजनों रिश्तेदारों मित्रों ने कार्निया लेने की प्रक्रिया को अपनी आंखों से देखा समझा और अपनी भ्रांतियों को दूर कर भविष्य में नेत्रदान करवाने में अपने पुर्ण सहयोग के संकल्प को दोहराया । आपके महादान से दो जिंदगियों के जीवन में रोशनी प्राप्त होगी। आज शाम पांच बजे दिवंगत आत्मा की अंतिम यात्रा निकाली गई जिसमें बड़ी संख्या में समाजजनों, सामाजिक संस्थाओं, नगर के नागरिकों ने भाग लिया । नेत्रदान के समय नेत्रम संस्था के हेमन्त मूणत, ओमप्रकाश अग्रवाल, भगवान ढलवानी, मीनु मथुर मौजूद रहे।