जलप्रदाय विभाग की समीक्षा बैठक में दिये निर्देश
रतलाम 4 फरवरी । नगर के प्रत्येक नागरिक को पर्याप्त दबाव से पेयजल उपलब्ध हो इस हेतु अमृत 2.0 के तहत किये जा रहे कार्यो की महापौर प्रहलाद पटेल ने समीक्षा करते हुए कार्यो में ओर अधिक गति लाये जाने के निर्देश संबंधितों को दिये।
महापौर प्रहलाद पटेल ने आयोजित बैठक में निर्देशित किया कि अमृत 2.0 के तहत जिस क्षेत्र में कार्य की शुरूआत की जाये उसकी जानकारी मुझे कार्य शुरूआत के पूर्व दी जाये। उन्होने कहा कि यह शासन की नागरिकों के हित में महती योजना है इस हेतु कार्य गुणवत्ता पूर्ण होकर समय पर पूर्ण हो इसका विशेष ध्यान रखा जाये।
उन्होने निर्देशित किया कि अमृत 2.0 के तहत बिछाई जाने वाली पाईप लाईन का मानचित्र ऐसा बनायें कि भविष्य में इससे पाईप लाईन का पता लगाया जा सकें कि कहां कहां पाईप लाईन बिछी है। इसके अलावा प्रत्येक कॉलोनी की पाईप लाईन जानकारी की बुक भी तैयार की जाये।
नवीन सड़कों के साईडों की साईडों में पेयजल पाईप लाईन बिछाई जाने के कार्य में आने वाले ओटले आदि को तोड़ने में यदि कोई बाधा उत्पन्न करे तो भवन अनुज्ञा की मांग की जाकर नियमानुसार कार्यवाही की जाये।
इस अवसर पर महापौर प्रहलाद पटेल ने अमृत 2.0 के तहत अब तक पूर्ण किये गये कार्यो की जानकारी के साथ ही अवैध से वैध किये गये नल कनेक्शनों तथा उससे प्राप्त हुए राजस्व की जानकारी ली।
आयोजित बैठक में सहायक यंत्री सुहास पंडित, उपयंत्री बी.एल. चौधरी, ब्रजेश कुशवाह, ठेकेदार एन.पी. पटेल की ओर से मधुसुदनजी के अलावा नीरज यादव, जितेन्द्र उपाध्याय, मोहनलाल ओसारी आदि उपस्थित थे।