रतलाम। एएसपी राकेश खाका को राष्ट्रपति पुरस्कार से अलंकृत किए जाने के उपलक्ष्य में महावीर इंटरकॉन्टिनेंटल के अध्यक्ष डॉ.प्रदीप जैन और प्रतिनिधि मंडल ने एएसपी राकेश खाका को शाल श्रीफल एवं प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया ।
इस अवसर पर संस्था अध्यक्ष डॉ. प्रदीप जैन ने कहा कि एएसपी राकेश खाका को राष्ट्रपति द्वारा सम्मानित किया जाना निश्चित ही रतलाम शहर का भी सम्मान है, आपने रतलाम शहर को भी गौरवान्वित किया है। इस अवसर पर पर संस्था अध्यक्ष डॉ.प्रदीप जैन ने वरिष्ठ नागरिकों की विभिन्न समस्याओं की और ध्यान आकर्षित करते हुए सीनियर सिटीजन कमेटी के गठन का सुझाव दिया जिसे एएसपी राकेश खाका ने शीघ्र ही संचालित करने की स्वीकृति प्रदान की। एएसपी राकेश खाका का स्वागत संस्था अध्यक्ष डॉ.प्रदीप जैन, संस्थापक सचिव महेंद्र छाजेड़, विशाल वर्मा, शुभम भंडारी, चेतन मुणत एवं पारस जैन ने किया। महेंद्र छाजेड़ ने आभार व्यक्त किया।