108 एंबुलेंस के जिला प्रबंधक को कारण बताओं नोटिस जारी

रतलाम । मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एम एस सागर ने बताया कि एकीकृत कॉल सेंटर 108 के माध्यम से आमजन को आकस्मिक परिस्थितियों के लिए एंबुलेंस उपलब्ध कराई जाती है । इस क्रम में अस्पताल की भर्ती मरीज को रेफर करने के लिए एंबुलेंस हेतु कॉल किया गया था किंतु 40 मिनट की अवधि तक एंबुलेंस नहीं पहुंच सकी । इसके चलते संबंधित जिला प्रबंधक जय अंबे इमरजेंसी सर्विस को कारण बताओं नोटिस जारी किया गया है । कारण बताओं नोटिस का संतोषजनक उत्तर न मिलने की दशा में लापरवाही करने वाले कर्मचारियों पर नियम अनुसार कार्रवाई प्रस्तावित की जाएगी।