मुख्यमंत्री कन्यादान विवाह निकाह योजना

जावरा में 30 जोड़ों का सामूहिक विवाह संपन्न हुआ

रतलाम 02 फरवरी । मुख्यमंत्री कन्यादान विवाह निकाय योजना अंतर्गत जिले के जावरा मे 30 जोड़ों का सामूहिक विवाह रविवार को संपन्न हुआ। इस अवसर पर विधायक जावरा डॉ. राजेंद्र पांडे, विधायक आलोट श्री चिंतामणि मालवीय, जनपद अध्यक्ष जावरा श्रीमती रुक्मणी हाडा, नगर पालिका अध्यक्ष जावरा सुश्री अनम युसूफ कडपा, सांसद प्रतिनिधि श्री हेमराज हाडा, जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री बलवंत सिंह नलवाया आदि उपस्थित थे।
इस अवसर पर विधायक डॉ. राजेंद्र पांडे तथा विधायक आलोट श्री चिंतामणि मालवी ने नव वर वधुओं को आशीर्वाद देते हुए उनके भावी सुखद जीवन की कामना की। जनप्रतिनिधियों ने बताया कि विवाहित कन्याओं के बैंक खातों में विवाह सहायता राशि 49 हजार रुपए प्रत्येक के लिए जारी की जा रही है। सीईओ जावरा श्री नलवाया द्वारा स्वागत उद्बोधन दिया गया।
कार्यक्रम में एसडीएम श्री त्रिलोचन गौड़, उप संचालक सामाजिक न्याय श्रीमती संध्या शर्मा, नगर पालिका अधिकारी श्रीमती दुर्गा बामनिया, तहसीलदार श्री वैभव जैन, सविता राठौर, पंचायत खंड अधिकारी श्री गणेश जोशी आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन श्री अभय जैन, श्री घनश्याम बैरागी, श्री रणवीर सिंह सोलंकी ने किया।