रतलाम 29 जनवरी । नवयुवक मंडल अक्षय संघवी मित्र मंडल की बैठक आयोजित की गई। जिसमें 4 फरवरी 25 से 16 फरवरी 25 तक रतलाम ट्रॉफी रात्रिकालीन क्रिकेट टूर्नामेंट के संबंध में चर्चा की गई।इसमें निर्णय लिया गया कि विजेता टीम को ₹100000 का नगद पुरस्कार ट्रॉफी व उपविजेता टीम को ₹50000 नगद पुरस्कार सहित ट्रॉफी दी जाएगीऔर भी अन्य आकर्षक पुरस्कार रखे गए हैं प्रत्येक मैच में मैन ऑफ द मैच को एलइडी टीवी दी जाएगी। मैन ऑफ़ द मैच फाइनल में कुलर दिया जाएगा तथा मैन ऑफ द सीरीज में ई-स्कूटर से पुरस्कृत किया जाएगा। टीम क्वार्टर फाइनल में पहुंचने के बाद बाहर के दो स्टार खिलाड़ी खेल सकेंगे तथा इस पूरे क्रिकेट टूर्नामेंट में रतलाम की 32 टॉप टीम्स भाग लेगी। समिति द्वारा और भी है कई आकर्षक पुरस्कार टूर्नामेंट में रखे गए हैं दर्शक दीर्घा में कैच पकड़ने पर नगद पुरस्कार दिया जाएगा।उक्त निर्णय बैठक में लिया गया। इस बैठक में समिति अध्यक्ष अक्षय संघवी, हितेश बरमेचा,ओम जाट, पियूष कप्तान, नितिन राठौड़, सुमित सकलेचा,वसीम खान सहित समिति के सदस्य मौजूद थे। उक्त जानकारी समिति सदस्य हितेश बरमेचा ने दी।