रतलाम/सेजावता । सेक्टर 1: ग्राम सेजावता को आदर्श ग्राम के रूप में विकसित करने की योजना को गति देने के लिए एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में विकासखंड समन्वयक शैलेंद्र सिंह सोलंकी की अध्यक्षता में विभिन्न विकास कार्यों की समीक्षा की गई और नए सुझावों पर चर्चा हुई।
बैठक में श्रेष्ठ नवनिर्माण फाउंडेशन के सचिव नरेंद्र श्रेष्ठ, ग्राम प्रस्फुटन समिति अध्यक्ष कृष्णेन्द्र सिंह, बीएसडब्ल्यू छात्र नितिन शर्मा, सोनू धाकड़, नारायण सिंह, रमेश पाटीदार, सुरेश पाटीदार सहित कई अन्य सदस्य उपस्थित रहे।
मुख्य विषयों पर चर्चा
बैठक में ग्राम विकास योजनाओं की स्थिति पर चर्चा की गई। इसमें पूर्व में दिए गए निर्देशों के अनुपालन की समीक्षा की गई और अधूरे कार्यों को शीघ्र पूरा करने पर जोर दिया गया।
महत्वपूर्ण सुझाव
- आधारभूत सुविधाओं का विस्तार
- जल संरक्षण एवं हरित विकास
- दीवार लेखन व सूचना बोर्ड
- रोजगार योजनाएं
- सरकारी योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन
बैठक में तय किया गया कि विकास कार्यों की निरंतर निगरानी की जाएगी और समय-समय पर समीक्षा बैठकें आयोजित की जाएंगी।