चेतन्य काश्यप फाउंडेशन द्वारा स्थापित अहिंसा ग्राम के निवासियों ने सफाई मित्रों के साथ फ़हराया तिरंगा

रतलाम। गणतंत्र दिवस के अवसर पर चेतन्य काश्यप फाउंडेशन द्वारा स्थापित अहिंसा ग्राम में वहां के निवासियों के साथ सफाई मित्रों ने शान से तिरंगा फहराकर राष्ट्रगान किया। समारोह में उपस्थित जन द्वारा राष्ट्रभक्ति के गीत प्रस्तुत किये गए। कार्यक्रम पश्चात मिठाई का वितरण किया गया। इस अवसर पर वार्ड पार्षद करण कैथवास, सामाजिक कार्यकर्ता शेरु पठान, चेतन्य काश्यप फाउंडेशन के राजेश सोलंकी, नित्येन्द्र आचार्य, वार्ड 31 के सफाई मित्रों सहित अहिंसा ग्राम के रहवासी उपस्थित थे।