रतलाम । लहसुन प्याज़ मंडी स्थानंतरित होने के उपलक्ष्य मे लहसुन प्याज़ मंडी व्यापारी परिवार द्वारा ऐतिहासिक रक्तदान शिविर महूरोड स्तिथ मंडी प्रांगन मे संपन्न हुआ । इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय, विशेष अतिथि प्रदेश कार्यसमिति सदस्य निमिष व्यास, नगर निगम सभापति श्रीमती मनीषा शर्मा, युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष विप्लव जैन,
जिला महामंत्री निमल कटारिया, जिला कोषाध्यक्ष जयवंत कोठरी, सनातन सेवा समिति संरक्षक मुन्नालाल शर्मा, रामबाबू शर्मा, भाजपा मंडल अध्यक्ष विनोद यादव, भारतीय किसान संघ अध्यक्ष ललित पालीवाल, युवा किसान संघ राजेश पुरोहित, मंडी सचिव श्री मुनिया उपस्थित थे ।
कार्यक्रम मे सर्वप्रथम अतिथियों द्वारा भारत माता और भगवान धन्वंतरि की तस्वीर पर पुष्पांजलि ओर दीप प्रज्वलित कर की गई । कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए जिलाध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय ने कहा की ऐसे कार्य विरले होते है की मंडी हस्तांतरण का कार्य मानव सेवा के रूप मे रक्तदान से हो रहा है इस के लिए पूरे मंडी व्यापारी परिवार साधुवाद का पात्र है । कार्यक्रम को विपलव जैन, श्रीमती मनीषा शर्मा, निमिष व्यास, ललित पालीवाल ने भी सम्बोधित किया । कार्यक्रम के दौरान लहसुन प्याज़ मंडी व्यापारी परिवार द्वारा पधारे हुए अतिथियों का शाल व माला से सम्मान किया गया ।
कार्यक्रम का मुख्य केंद्र यह रहा की इस शिविर मे पहली बार 35 से अधिक रक्तदाता ने अपना रक्तदान किया, जो आने वाले भविष्य के लिए बहुत अच्छी बात है । शिविर के दौरान पहली बार 111 यूनिट रक्तदान हुआ जो मंडी के इतिहास मे पहली बार हुआ ।
शिविर को सफल संचालन करने मे लहसुन प्याज़ मंडी व्यापारी परिवार के नीलेश बाफना, रितेश बाफना, प्रकाश जाधव, रितेश पाटीदार, अमित जैन, प्रदीप शर्मा, पंकज अग्रवाल, गोपाल जैन, सतीश पाटीदार, विकाश पाटीदार, सौरभ भैरवा, चेतन सरोदिया, अकबर भाई, ताज़ मोहमद, संजय जाधव आदि व्यापारी भाइयो का सक्रिय सहयोग रहा । कार्यक्रम का संचालन रितेश बाफना ने ओर आभार निलेश बाफना ने माना ।