सहकार भारती ने शासन से सहकारी संस्थाओं के निर्वाचन की मांग की हे

सहकार भारती के प्रदेश संगठन मंत्री राधेश्याम ने कहा

रतलाम । सहकार भारती के प्रदेश संगठन मंत्री राधेश्याम जलक्षत्री ने यंहा कहाकि सहकार भारती सहकारिता को जागरूक करने का काम कर रही हैताकि लोग सहकारी संस्थाओं के महत्व को समझे और सहकारिता से जुड़ेकार्यकर्ता इसके माध्यम से समाज के उस तबके को उन्नत बनाने का कार्य करे जिसे अंतिम पंक्ति के लोग कहे जाते है।
जिले की सहकारी संस्थाओं से जुड़े।उन्होने कहाकि सहकार भारती ने सहकारी संस्थाओं के चुनाव की मांग करते हूए प्रदेश के मुखिया से प्रतिनिधि मंडल ने मुलाकात भी की है।
सहकार भारती के कार्य कर्ताओं को संबोधित करते हूए संगठनमत्री ने सहकारी भारती के उद्देश्य और कार्यकलापों से अवगत कराया ।उन्होंने कहाकिहमें सरकार के भरोसे नही अपने बल पर लोगों कोसहकारिता के माध्यम से आत्मनिर्भर बनाने के लिये कार्य करना होगा। सहकारी संस्थाओं का गठन करना होगा।अधिक से अधिक लोगों को जोड़े भले ही वह किसी भी दल के हो।युवाओं और महिलाओं के लिये प्रदेश के विभिन्न स्थानों पर गठित सहकारी संस्थाओं का भी उन्होंने जिक्र किया जो जरुरतमंदो को आत्मनिर्भर बनाने का कार्य कर रही है संगठन केसंबधं में भी उन्होंने कहा कि सदस्यता अभियान के बाद।प्रदेशभर में जिलासम्मेलन ओयोजित हो रहे है तत्पश्चात संभागीय सम्मेलन होगें।अपने कहा किअमित शाह जी ने सहकारी आंदोलन को जनजन का आंदोलन बनाने के लिए क ई निर्णय लिए है जिसका लाभ आने वाले समय में मिलेगा।
अखिल भारतीय दुग्ध प्रकोष्ठ के सहप्रमुख जिला सहकारी बैक के पूर्व संचालक देवेन्द्र शर्मा ने कहा कि सहकार भारती ने सहकारी संस्थाओं के चुनाव कराने की मांग कि है उम्मीद है जल्द ही शासन कोई निर्णय लेगा।उन्होने जिले में संगठन की गतिविधियों का विस्‍तार करने की बात कही।
वरिष्ठ सहकारिता नेता तथा मालवा प्रांत के पूर्व उपाध्यक्ष तथा मीडिया प्रभारी रहे जिला सहकारी संघ के पूर्व अध्यक्ष शरदजोशी ने सत्ता और संगठन में विकेन्द्रीयकरण पर जोर देते हूए कहाकि आज हर कही अफसरशाही का बोलबाला है जिससे कार्यकर्ताओं का महत्व कम हुआ है। हरस्तर पर निर्वाचन करवाएं जाना चाहिए ताकि संस्थाओं में जनप्रतिनिधियों को बिठाया जा सके।
प्रांतिय प्रशिक्षण प्रमुख धन्नालाल रायकवार ने कहा कि सहकार भारती सहकारिता को बढ़ाना देने के लिये समय समय पर प्रशिक्षण शिविर का आयोजन करती है ताकिसहकारिता क्षेत्र के कार्यकर्ता, अधिकारियों, कर्मचारियों को सहकारिता की गतिविधियों से अवगत किया जा सके ताकि सहकारी संस्थाओं के माध्यम से वे लोगों को आत्मनिर्भर बनाने में अपना योगदान दे सकें।
मालवा प्रांत केसंगठन मंत्री धर्मेद्र डांगी,संभाग सह प्रभारी शैलेन्द्र कुशवाहा ,प्रदेश सह महिला प्रमुख दीपाली बुचके ने भी संगठन को प्रभावी बनाने के लिये किये जा रहे कार्यो पर प्रकाश डाला।तथा कहाकि सभी सदस्य सक्रिय होकर संगठन का विस्‍तार कर अधिक से अधिक लोगों को जोड़े तथा युवा नेतृत्व तैयार करें।

निर्वाचन हूए

सहकार भारती की निर्वाचन प्रक्रिया कापालन करते हुए प्रदेश संगठन मंत्री राधेश्याम जी ने महामंत्री सुनिल पोरवाल को जिलाध्यक्ष, जावरा के शिवकांत द्विवेदी को महामंत्री, जावरा के ही देवेन्द्र भार्गव को संगठन प्रमुख, सह प्रमुख रवि धम्माणी,महिला प्रमुख प्रथमा कोशिक,सह प्रमुख सरोज गुप्ता, स्वयं सहायता प्रमुख पुनम ढलवानी को बनाया गया। प्रारम्भ में सूर्यनारायण उपाध्याय, लकी कोठारी, अंबिका प्रसाद व्यास, अंजनी नंदन उपाध्याय, मनीष बैरागी, सुनील बैरागी, लक्ष्मीनारायण बोरा।मदन पाल ,डॉ दिनेश पोरवाल ,शिवकुमार द्विवेदी,अर्चना अग्रवाल, उषा भार्गव, मधु परिहार, रेखा शर्मा, राकेश बालाजी, दीपाली बुचके, के के भट्ट, रजनीश गोयल, मधु परिहार क्षमा परिहार सहित वरिष्ठजनों ने अतिथियों का स्वागत किया । साथ ही पूर्व जिलाध्यक्ष सुभाष मंडवारिया तथा वरिष्ठ नेता शरद जोशी ने अतिथियों का शाल श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया । आभार नवनिर्वाचित अध्यक्ष सुनिल पोरवाल ने माना।