कैबिनेट मंत्री चेतन्य काश्यप को युवा उद्यमी ने बताया वेस्ट को कैसे बेस्ट बनाया

रतलाम । सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री चेतन्य काश्यप से महू से आए युवा उद्यमी ने भेंट की। साथ ही उनके द्वारा शुरू किए गए स्टार्टअप से अवगत कराते हुए मंत्री श्री काश्यप को बताया कि पर्यावरण को संरक्षित करते हुए उनके द्वारा खिवनी नाम से शुरू किए गए स्टार्टअप के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले लगभग 400 लोगों को रोजगार देकर दैनिक उपयोग में आने वाले 50 तरह के उत्पाद तैयार किए जा रहे हैं।
खिवनी स्टार्टअप के सीईओ एवं फाउंडर अश्वजीत गर्ग एवं मेघा गर्ग ने मंत्री श्री काश्यप को बताया कि उनके द्वारा तैयार किए जा रहे पदार्थ की पैकेजिंग के लिए भी वह टूटे हुए नारियल के छिलके और पेड़ से गिरी हुई लकड़ियों का प्रयोग करते हैं। किसी भी चीज की पैकेजिंग में प्लास्टिक का उपयोग भी नहीं किया जाता है। उनके यहां तैयार सभी पदार्थ पूरी तरह से जैविक हैं। इसमें विशेष रूप से आंखों को आराम देने वाले आईपिलो को तैयार किया है। दर्द निवारक तेल, स्किन पर लगाने के लिए प्रोबायोटिक साबुन की तरह बॉडी लोशन भी तैयार किया गया है। इसके साथ ही इनके द्वारा भविष्य की योजना से अवगत कराया। मंत्री श्री काश्यप ने युवा उद्यमी की बात सुनकर और उनके प्रोडक्ट को देखकर आश्वस्त किया कि शासन की योजना अनुसार उनके द्वारा किए जा रहे कार्य को भी प्रोत्साहन दिया जाएगा।