महापौर प्रहलाद पटेल ने किया निर्माण कार्य का भूमि पूजन
रतलाम 25 जनवरी । वार्ड क्रमांक 25 स्थित सांवरिया कॉलोनी व लोकेन्द्रनाथ मंदिर सड़क का 13 लाख की लागत से सीमेन्टीकरण कार्य का भूमि पूजन महापौर प्रहलाद पटेल ने क्षेत्रिय पार्षद श्रीमती आयुषी सांकला व क्षेत्रिय नागरिकों के साथ विधिवत् पूजा अर्चना कर किया।
महापौर माननीय श्री प्रहलाद पटेल ने इस अवसर पर अपने उद्बोधन में कहा कि वर्तमान निगम परिषद नगर विकास के लिए दृढ़ संकल्पित है ओर इसी दृढ़ संकल्प के साथ नगर के प्रत्येक क्षेत्र में विकास कार्य करवा रही है व निरंतर करवाती रहेगी। उन्होने कहा कि हम विकास कार्य करवा रहे है आप बस नगर को साफ-स्वच्छ व सुन्दर बनाने में अपना सहयोग प्रदान करें।
इस अवसर पर पार्षद प्रतिनिधि जलज सांकला, जगदीश परिहार, हितेश जैन, श्यामलाल राठौड़, मनोहर मूणत, दीपक राठौर, मंजू सांकला, दीपिका गुर्जर, माया भटेवरा, प्रेमलता माली, ज्योति जोशी सहित बड़ी संख्या में नागरिक विशेषकर महिलाऐं उपस्थित थीं।