“हमारा संविधान- हमारा अभिमान” पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन

रतलाम 24 जनवरी। भारतीय जनता पार्टी द्वारा संविधान गौरव अभियान के तहत “सफल एकेडमी“ में “हमारा संविधान-हमारा अभिमान” विषय पर निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें 70 से अधिक विद्यार्थियों ने भाग लिया । इस अवसर पर भाजपा के जिला मंत्री एवं संविधान गौरव अभियान टोली के सदस्य शैलेंद्र सिंह सिसोदिया, एकेडमी के अनुविंद सिंह पवार , ऋषभ वर्मा , देवराज सिंह उपस्थित हे । प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ निबंध लिखने वाले 5 विद्यार्थियों को भाजपा द्वारा 2100 रुपये नकद पुरस्कार व शेष सभी को प्रोत्साहन पुरस्कार दिये जाएँगे । पुरस्कार वितरण भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय द्वारा 25 जनवरी को किया जाएगा।