‘‘आनन्द उत्सव 2025‘‘ खेल प्रतियोगिता के विजेताओं को महापौर प्रहलाद पटेल ने किया पुरस्कृत

आनन्द उत्सव 2025 का हुआ समापन

 

रतलाम 24 जनवरी । ‘‘आनन्द उत्सव 2025’’ के तहत 24 जनवरी शुक्रवार को अमृत सागर उद्यान में महापौर प्रहलाद पटेल के मुख्य आतिथ्य, स्वच्छता एवं ठोस अपशिष्ट प्रबंधन समिति प्रभारी विशाल शर्मा, राजस्व समिति प्रभारी दिलीप गाध्ां, पार्षद मोहम्मद सलीम बागवान की उपस्थिति में आयोजित विभिन्न खेल प्रतियोगिता में बच्चे नौजवान व सीनियर सिटीजन ने बढचढ़कर हिस्सा लिया।
आनन्द उत्सव 2025 के तहत अमृत सागर उद्यान में कबड्डी, खो खो, रस्सा खेंच ,चेयर रेस, मटका फोड़, 100 मीटर दौड़, चैन दौड़ का आयोजन किया गया। आयोजित खेल प्रतियोगिता के विजेताओं को महापौर प्रहलाद पटेल ने प्रशस्ति पत्र प्रदान कर पुरस्कृत किया।
महापौर प्रहलाद पटेल ने बताया कि नागरिकों के आनन्द हेतु शासन द्वारा 14 से 24 जनवरी तक आयोजित किये गये आनन्द उत्सव 2025 के तहत नगर निगम द्वारा पृथक-पृथक तिथियों को खेल प्रतियोगिता तथा विभिन्न गतिविधियां आयोजित की गई जिसमें नगर के हर उम्र के लोगो ने हिस्सा लिया व पारंपरिक खेलों को खेलकर अपने पुराने दिनों को याद कर खुब आनन्दित हुए।
इस अवसर पर स्वास्थ्य अधिकारी ए.पी. सिंह, आनंद विभाग जिला समन्वयक सीमा अग्निहोत्री, झोन प्रभारी पर्वत हाड़े, किरण चौहान, तरूण राठौड़ सहित नागरिक उपस्थित थे।