निगम भवन पर महापौर प्रहलाद पटेल करेंगे ध्वजारोहण

रतलाम 23 जनवरी । 26 जनवरी 2025 गणतंत्र दिवस के पुनीत अवसर पर निगम भवन पर प्रातः 7.30 बजे महापौर प्रहलाद जी पटेल ध्वजारोहण करेंगे।
निगम भवन पर प्रातः 7.30 पर आयोजित ध्वजारोहण कार्यक्रम मे निगम अध्यक्ष श्रीमती मनीषा शर्मा, नेता पक्ष भगतसिंह भदौरिया, निगम आयुक्त हिमांशु भट्ट, महापौर परिषद सदस्य पप्पू पुरोहित, श्रीमती अनिता कटारा, दिलीप कुमार गांधी, धर्मेन्द्र व्यास, विशाल शर्मा, अक्षय संघवी, मनोहरलाल राजू सोनी, रामूभाई डाबी, श्रीमती सपना त्रिपाठी के अलावा पार्षदगण सहित निगम के अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहेंगे।