श्रमोदय आवासीय विद्यालय प्रवेश परीक्षा हेतु आवेदन आमंत्रित

रतलाम 22 जनवरी । म.प्र. भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकारण मण्डल अन्तर्गत पंजीकृत निर्माण श्रमिकों की संतानों को निःशुल्क शिक्षा, भोजन, गणवेश एवं आवासीय सुविधा के साथ संचालित श्रमोदय आवासीय विद्यालय में शैक्षणिक सत्र 2025-26 में प्रवेश हेतु इच्छुक विद्यार्थियों द्वारा 10 जनवरी से 30 जनवरी तक आनलाईन पोर्टल के माध्यम से आवेदन दर्ज किए जा सकते हैं। प्रवेश परीक्षा 9 फरवरी को दोपहर 12.00 बजे से 2.00 बजे तक आयोजित की जाएगी।