रतलाम। नानी बाई का मायरा का आयोजन 20 जनवरी सोमवार से किया जा रहा है जो दिनांक 24 जनवरी 2024 तक रहेगा। जिसके प्रथम दिन पोथी यात्रा के साथ प्रारंभ हुई नानी बाई के मायरे की कथा प्रख्यात कथा वाचक श्री अनिरुद्ध मुरारी द्वारा की जा रही है।जो कस्तूरबा नगर गली नंबर 6 स्थित बगीचे में मनीषा मनोज शर्मा मित्र मंडल द्वारा आयोजित की जा रही है।
स्थानीय मनीष नगर स्थित राधा कृष्ण मंदिर से पोथी यात्रा का आयोजन किया गया जो मुख्य मार्ग से होता हुआ कस्तूरबा नगर गली नंबर 6 में पहुंचा जिसमें बड़ी संख्या में धर्मालु जनों ने भाग लिया संपूर्ण रास्ते में पोथी का स्वागत किया गया तत्पश्चात कथा स्थल पर कई संस्थाओं द्वारा पोथी पूजन किया गया। जिसमें भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष श्री प्रदीप उपाध्याय,मंडल अध्यक्ष श्री मयूर पुरोहित सहित पार्षद एवं गणमान्य जन्म मौजूद रहे कांग्रेस पार्षद दल द्वारा भी पोथी पूजा की गई ।
अनिरुद्ध मुरारी ने अपने पहले दिन के नानी बाई मायरे में कहां कि मुंह पर कड़वा बोलने वाले लोग कभी धोखा नहीं देते डरना तो मीठा बोलने वालों से चाहिए जो दिल में नफरत पालते हैं और वक्त के साथ बदल जाते है। नरसी मेहता के अपने भी नरसी मेहता का अपमान करते थे।
बटुए को क्या मालूम के पैसे भी उधार के वह बस फुला रहता है अपने गुमान में ठीक की है हाल हमारा है। सांसे उस प्रभु की उधार दी हुई है, पर न जाने गुमान किस बात का है। जितनी सांसे हमारे खाते में बची है उसका सदुपयोग करो उन सांसों को सद्कार्य में, सेवा में, अर्पण कर अपने जीवन को धन्य बनाएं। उक्त बात नानी बाई के मायरे में कही।
श्री मुरारी जी द्वारा सुमधुर भजनों की प्रस्तुतियों की गई जिसमें महिलाओं और पुरुषों ने जमकर नृत्य किया। तथा अंत में आरती निगम अध्यक्ष मनीष मनोज शर्मा,माधव काकानी सहित गणमान्य जनों ने की।
कथा संयोजक श्रीमती मनीषा मनोज शर्मा ने बताया की प्रतिदिन कथा दोपहर 1:00 बजे से प्रारंभ होगी धर्म प्रेमी जनता से अनुरोध है कि अधिक से अधिक कथा श्रवण कर धर्म लाभ प्राप्त करें ।