‘‘आनन्द उत्सव 2025‘‘ के तहत जनप्रतिनिधियों ने विभिन्न गतिविधियों लिया हिस्सा

रतलाम 20 जनवरी । शासन निर्देशानुसार 14 से 24 जनवरी तक आयोजित ‘‘आनन्द उत्सव 2025’’ के तहत 19 जनवरी रविवार को धोलावाड़ में निगम परिषद हेतु आनन्द खेल गतिविधि में महापौर प्रहलाद पटेल, निगम अध्यक्ष श्रीमती मनीषा शर्मा, महापौर परिषद सदस्य व पार्षदगणों ने हिस्सा लिया।
धोलावाड़ में निगम परिशद हेतु आनन्द खेल गतिविधि में महापौर प्रहलाद पटेल, निगम अध्यक्ष श्रीमती मनीषा शर्मा, महापौर परिषद सदस्य व पार्षदगणों ने मकर सक्रांति के उपलब्क्ष में पंतग उड़ाई, डेम में बोटिंग का आनन्द लिया व आई लव धोलावाड़ के साइन बोर्ड पर सेल्फी भी ली।
इस अवसर पर महापौर परिषद सदस्य पप्पू पुरोहित, श्रीमती अनिता कटारा, दिलीप गांधी, धर्मेन्द्र व्यास, श्रीमती सपना त्रिपाठी, पार्षद शक्ति सिंह राठौर, परमानन्द योगी, रणजीत टांक, धर्मेन्द्र रांका, करण कैथवास, नासिर कुरेशी, वहीद शैरानी, मोहम्मद सलीम बागवान, फकरूद्धीन मंसूरी, श्रीमती शबाना, श्रीमती आयुषी सांकला, श्रीमती प्रीति कसेरा, श्रीमती कविता चौहान, निगम आयुक्त हिमांशु भट्ट, निगम अधिकारी विकास सोलंकी, जी.के. जायसवाल, राहूल जाखड़, ए.पी. सिंह, ब्रजेश कुशवाह, पार्षद प्रतिनिधि गौरव त्रिपाठी, संजय कसेरा, जलज सांकला, हार्दिक मेहता, अकरम खान, राजेश माहेश्वरी आदि उपस्थित थे।