हरियाणा के कवि डॉ. त्रिलोकचन्द्र जी का सम्मान किया गया

रतलाम । हरियाणवी व हिन्दी के गीतकार, व्यंग्यकार डॉ. त्रिलोकचन्द ”त्रिलोक” रेवाड़ी (हरियाणा) के रतलाम आगमन पर उनके सम्मान में सिद्धिविनायक लीलाधर महादेव मंदिर के पास साहित्यसेवी यशवंतराय सेन के निवास विनोबा नगर रतलाम पर चुनिन्दा साहित्याकारों की संगोष्ठी आयोजित की गई ।
काव्य संगोष्ठी में डॉ.त्रिलोकचन्द ”त्रिलोक”, दिनेश जैन, जुझारसिंह भाटी, हरिशंकर भटनागर, डॉ.मोहन परमार, श्रीमती संतोष त्रिलोक चन्द्र, श्रीमती साधना परमार आदि ने अपनी उत्कृष्ट रचनाएं व्यंग्य, गीत, कविता प्रस्तुत की गई । इस मौके पर डॉ. त्रिलोक चन्द्र ”त्रिलोक” द्वारा साहित्य में योगदान देने पर स्वागत सम्मान किया गया । कार्यक्रम का संचालन डॉ.मोहन परमार ने किया एवं आभार यशवंतराय सेन द्वारा प्रकट किया गया ।