रतलाम । जावरा में 18-19 जनवरी को दो दिवसीय द फाइटर कराते लीग ओपन राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिता आयोजित हुई । प्रतियोगिता में रतलाम से डिफेंस कराते एकेडमी से कोच शुभम तलोदिया के नेतृत्व में 17 खिलाडिय़ों ने हिस्सा लिया और रतलाम के नाम को अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर रतलाम का नाम रोशन किया । उक्त प्रतियोगिता में रतलाम की मार्निंग स्टार स्कूल (सीबीएसई) की कक्षा 7 वीं छात्रा चेष्ठा चंदवाडिय़ा ने टुर्नामेंट ने अपनी बेहतरीन कला का प्रदर्शन करते हुए कराते लीग में सुपर गोल्ड मैडल हासिल किया । वहीं सुपर गोल्ड मैडल मिलने पर आयोजनकर्ता द्वारा टुर्नामेंट के पहले पुरूस्कार के रूप में ट्राफी, मैडल एवं कैश राशी 1500 रू. देकर पुरस्कृत किया गया।
कु. चेष्टा चंदवाडिय़ा को टुर्नामेंट में सुपर गोल्ड मैडल मिलने पर माता-पिता, एकेडमी के कोच शुभम तलोदिया, विक्रम चंदवाडिय़ा, राज हाड़ा, श्रद्धा तलोजा, दिव्या भगोरा, शारदा तलोदिया, भव्य प्रजापत, ऋषभ प्रजापत, तनु पांचाल, वेदांश भाटी, महिमा शर्मा, कृतिका शर्मा सहित एकेडमी के आदि खिलाडिय़ों, इष्टमित्रों, स्नेहीजनों ने हर्ष व्यक्त करतेहुए कु. चेष्ठा चंदवाडिय़ा के उज्जवल भविष्य की कामना की।